3. नाम लेना और आई लव यू कहना पुरुषों का नजरिया- कुछ देर के लिए तो अच्छा लगता है लेकिन बार—बार ऐसा करने पर पुरुष डिस्टर्ब होने लगते हैं. महिलाओं की ये कोशिश भले ही उन्हें खुश करने की होती है लेकिन हर बार इसका रिस्पॉन्स पॉजिटिव ही मिले इसकी कोई गारंटी नहीं