1

◄ Back
Next ►
Picture 1 of 6
मशहूर सिंगर, सॉन्ग राइटर, एक्टर और ‘द रोलिंग स्टोन्स’ के सह-संस्थापक मिक जैगर एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं. यह उनकी आठवीं संतान होगी, जो उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड से इस दुनिया में आने वाला है. 72 साल के इस संगीतकार को पहले से ही 7 बच्चे हैं. मिक जैगर और गर्लफ्रेंड हैमरिक पिछले दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सूत्र का कहना है कि वे इस बात से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं, बल्कि वह इसे लेकर काफी सपॉर्टिव और उत्साहित हैं.
loading...
Loading...
READ बस, बनते-बनते रह गया इस लड़की का MMS