मैं 18 नवंबर को करूंगा शादी: सलमान खान
जी, हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. सुपरस्टार सलमान खान ने अपने शादी की डेट का ऐलान कर दिया है. ‘बजरंगी भाईजान’ 18 नवंबर को शादी करेंगे. सलमान पर शादी करने के लिए किनका दबाव है?
भले ही सलमान ने डेट का ऐलान कर दिया है लेकिन उन्होनें यह नहीं बताया है कि वो कौन सा साल होगा जब वे शादी के बंधन में बंधेंगे.
कल शाम भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की आत्मकथा ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’ के लॉन्च के मौके पर जब सानिया ने सलमान से सवाल पूछा ‘हर कोई जानना चाहता है कि आप शादी कब कर रहे हैं? यह बहुत ही अहम सवाल है.’
इस दिलचस्प सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा, ‘मैं 18 नवंबर को शादी करूंगा.’
सलमान ने आगे कहा कि ये 18 नवंबर, ये कुछ बीस-पच्चीस नंवबर से चल रहा है. लेकिन पता नहीं कौन से साल में होगा. लेकिन होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान और मां सलमा ने भी 18 नवंबर को ही शादी किया था. सलमान की लाडली बहन अर्पिता खान शर्मा की शादी भी दो साल पहले 18 नवंबर को ही हुई थी.
loading...
Loading...
READ धोनी के साथ स्पार्टन ने किया धोखा