ये है दुनिया की सबसे बदनाम जगह
दुनिया अजीबो गरीब बातों और घटनाओं के बारे में तो सुना होगा. जिन्हे सुनने के बाद आपको झटका ज़रूर लगा होगा. कभी कुछ अच्छा होता है तो कभी कुछ बुरा .कुछ इसे नजरिया कहते हैं कुछ आधुनिक और पुरानी सोच और कुछ के लिए अपनी खुशी ही जीने का सही तरीका है ऐसे लोगों के लिए इसके आगे बाकि दूसरों पसंद नापसंद तो छोड़िये उनकी परेशनी भी कोई मायने नहीं रखती. ऐसा ही कुछ सोचना लाइफ स्टाइल के बारे में भी है, शायद उसी का नतीजा है कि मोजोर्का के हॉलिडे रिजॉर्ट मैगेलफ से कुछ हैरान करने सामने आया है.
अगर आप स्पेन में मोजोर्का के हॉलिडे रिजॉर्ट एरिया मैगेलफ में छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले कुछ बातें जान लें. हाल ही सामने आयी यहां मौजूद टूरिस्ट और कुछ स्थानीय लोगों की तस्वीरों इस जगह का एक अनोखा चेहरा दुनिया के सामने रखा है. हालाकि पहले भी ये जगह अपने नशे में मस्ती करने और अत्याधिक खुलेपन के लिए ही जानी जाती थी और लोग परिवार की बजाय यहां मित्रों के साथ ही जाना पसंद करते थे. इन तस्वीरें में आपको यंगस्टर्स नशे में सड़क पर उत्पात मचाते ही नहीं बल्कि इस कदर उल्टियां करते भी दिखाई देंगे कि अगर आप यहां चलें तो शायद आपका हर दूसरा कदम किसी की वोमिट को फलांगते हुए ही उठे.
दुनिया भर से आते हैं लोग इसी खुलेपन का मजा लेने यहां ब्रिटेन, रूस, आयरलैंड और जर्मनी सहित कई दूसरे देशों से लड़के लड़कियां मौज-मस्ती के लिए आते हैं. सामने आयी तस्वीरों में ऐसे ही ये युवा पर्यटक शराब के नशे में सड़कों पर झूमते, जमीन पर गिरे और उल्टियां करते दिख रहे हैं. इस जगह पर खुले में शराब पीना, पब में लड़ाई-झगड़ा करना और बीच के अलावा दूसरे पब्लिक प्लेस पर टॉपलेस घूमना आम नजारे हैं.
ये भी सच है कि यहां गंदगी और न्यूडिटी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी होने से अब प्रशासन कुछ सख्त होने लगा है. सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर टॉपलेस घूमने पर 7000 रुपए से 44,000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता मेजोर्का आइलैंड पर ऐसे टूरिस्ट प्लेसेज की काफी संख्या है, जिनमें से मैगेलफ, सेंटा पोन्सा, एल टोरो, पगेरा, इलेटस, पोर्टल्स नोस और पाल्मा नोवा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं. यहां लगभग 60 किलोमीटर के दायरे में ऐसे 27 बीच और 4 स्पोर्ट्स पोर्ट मौजूद हैं.
साभार-ASIAN News