Loading...

योगेश्वर ने फैंस से माफी मांगते हुए सलमान के फैंस को लिया आड़े हाथ

  • Tweet
  • Share

1

◄ Back
Picture 1 of 6

रियो ओलंपिक में 1.3 करोड़ की आबादी का बोझ उठाने में नाकाम रहे पहलवान योगेश्वर दत्त ने ओलंपिक में अपनी हार के लिए तमाम देशवासियों से माफी मांगी है. योगेश्वर दत्त अपनी हार से बहुत निराश हैं और देश के लिए मेडल नहीं जित पाने के मलाल उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है. लेकिन इसके साथ ही योगेश्वर को सोशल मीडिया पर ट्रॉल करने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लेते हुए योगेश्वर ने कुत्ता तक कह डाला.

loading...

Loading...