वोडाफोन और एयरटेल ने शुरु किया आधार नंबर औऱ फिंगर प्रिंट्स से सिम देना
दूरसंचार विभाग के आधार नंबर ई-केवाईसी योजना को मंजूरी देने के बाद देश की दो प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां एयरटेल और वोडाफोन ने नए सिम को तुरंत एक्टिवेट करना शुरु कर दिया है. यानी दोनों ही कंपनियों ने e-KYC के तहत सिम देना शुरु कर दिया है.
एयरटेल ने जहां फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में मौजूद अपने स्टोर्स में यह सुविधा की है, वोडाफोन देशभर में बुधवार 24 अगस्त से इसे लागू कर रही है.
वोडाफोन द्वारा जारी बयान में राष्ट्रीय निदेशक व्यवसाय संदीप कटारिया ने कहा, “हमारे स्टोर्स में आने वाले ग्राहक कुछ ही मिनटों में नया कनेक्शन लेने के बाद बात करते हुए बाहर निकलेंगे. दूरसंचार विभाग की आधार संख्या ई-केवाईसी योजना से जुड़कर हमने इसका दो सर्किलों में सफलतापूर्व परीक्षण किया. 24 अगस्त बुधवार से हम देश भर के लिए यह योजना लागू कर रहे हैं.”
वहीं एयरटेल दिल्ली-एनसीआर में ये सुविधा शुरु कर चुकी है और जल्द ही देशभर में ये सर्विस शुरु की जाएगी. इसके अवाला उन स्टोर्स को भी इससे जोड़ा जाएगा जो एयरटेल की फ्रेंचाइजी स्टोर हैं.
क्या है e-KYC
महज आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट की मदद से सिम कार्ड आप खरीद सकते हैं. सरकार ने e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) सर्विस की शुरुआत की. इसकी मदद से सिम के लिए एप्लिकेशन और ऑथेंटिकेशन ऑनलाइन किया जाएगा. ऐसे में कस्टमर को बेहद कम समय में एक्टिवेट सिम मिल सकेगी.
e-KYC में यूजर को अपना आधार नंबर और बॉयोमैट्रिक इँप्रेशन ( अँगूठे का सत्यापन) देना होगा. आधार नंबर की मदद से यूजर का नाम और पता जैसी जानकारियां टेलीकॉम कंपनियां पा सकेंगी