Loading...

अक्षय कुमार अब नमस्ते इंग्लैंड , रोबोट 2 और जॉली एल एल बी में दिखायेंगे जलवा:

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अभिनेता अक्षय कुमार ने इन खबरों को अफवाह बताया है कि नमस्ते इंग्लैंड का स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आया है. अभिनेता ने कहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट अभी पूरी नहीं हुई है.

loading...

‘नमस्ते लंदन’ 2007 की हिट फिल्म थी, जिसका निर्देशन विपुल शाह ने किया था और उसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे.

2011 में विपुल शाह ने कहा था कि वह इस फिल्म की अगली कड़ी के रूप में ‘नमस्ते इंग्लैंड’ बनाएंगे, जिसमें अक्षय और सोनाक्षी मुख्य भूमिका में होंगे.

loading...

इस फिल्म की पटकथा से खुश न होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, ‘‘ऐसी खबरें आई हैं? ऐसा कुछ नहीं है..वह अभी लिखी जा रही है.’’ वहीं अक्षय ‘रुस्तम’ को मिल रही प्रशंसा से काफी खुश हैं. उनकी आनेवाली फिल्में ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘रोबोट 2’ हैं.

More from azabgazab.in