प्यार मुहब्बत करने वालों जाग जाओ और लड़कों तुम जो अपने दोस्तों को बड़ी शान से अपने लव बाइट्स दिखाते हो न, तुम भी आंखें खोलकर इस ख़बर को पढ़ लो.
Julio Macias Gonzalez जो कि 17 साल का एक मेक्सिकन लड़का था अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था. तभी अचानक उसे दौरा पड़ा और वो बेहोश हो गया. उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया पर वो बच नहीं सका.
ऐसा माना जा रहा है कि लव बाइट की वजह से जो ब्लड क्लॉट बना था वो उसके दिमाग तक पहुंच गया था और इस क्लॉट की वजह से उसकी मौत हो गई.
इसके बात से 24 साल की वो लड़की गायब है और लड़के के मां-बाप उसे ही दोष दे रहे हैं। इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है.
तो ध्यान रखिए! ज़्यादा वायलेंट होने के चक्कर में जान भी जा सकती है. प्यार करिए मगर प्यार से.
loading...
Loading...