1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 8
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार पीर्यस मॉर्गन का ट्वीट वार तो आपको याद ही होगा. बॉलीवुड़ में हिट फिल्मों के रीमेक और सीक्वल का ट्रेंड खुब चल रहा है. लगता है मॉर्गन को भी सीक्वल का ऐसा ही भूत चढ़ गया है. लेकिन वे कोई फिल्म नहीं बना रहे है बल्कि सहवाग के ही एक ट्वीट का पार्ट 2 उन्होनें तैयार किया है. जिसका जवाब वीरु की तरफ से आना बाकी है.
Loading...