रुपये कमाने की दौड़ में ‘मोहनजो-दारो’को पीछे किया ‘रूस्तम’ ने!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘रूस्तम’ को रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली है. आगे जानें, ‘रूस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ पहले दिन कर सकती है कितनी कमाई?


ट्रेड पंडितों के मुताबिक, अक्षय कुमार अभिनीत अदालती कार्यवाहियों पर आधारित बनी फिल्म को आशुतोष गोवारिकर-निर्देशित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म की तुलना में समीक्षकों और दर्शकों से बेहतर रिएक्शन मिल रहे हैं.
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राजेश थडानी ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘फिल्म ‘रूस्तम’ आगे चल रही है.. यह ‘मोहनजो दारो’ से बेहतर कर रही है.”

उन्होनें आगे कहा, ”इसे समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग इस फिल्म को अधि पसंद कर रहे हैं. ‘मोहनजो दारो’ दर्शकों को अपनी ओर अपनी ओर आकषिर्त नहीं कर पा रही है, जबकि ‘रूस्तम’ को लेकर लोगों में उत्सुकता है.’’

Make money from your Website or Blog with BidVertiser

थडानी के अनुसार, शुरूआती दिन ‘रूस्तम’ 12 से 13 करोड़ रूपये के आंकड़े को छू सकती है और ‘मोहनजो दारो’ का आंकड़ा सात से आठ करोड़ रूपये तक रह सकता है.

‘रूस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है.

Loading...

More from azabgazab.in