जानिये इस ‘हिट मशीन’ अक्षय की रुस्तम ने 11 दिन में कितनी कमाई की?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को भी 2.75 करोड़ की कमाई की जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाई के आंकड़े को 110.77 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया है.
फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़, दूसरे दिन 16.43 करोड़, तीसरे दिन 19.88 करोड़, चौथे दिन 17.81 करोड़, पांचवें दिन 7.67 करोड़, छठे दिन 6.38 करोड़, सातवें दिन 8.62 करोड़, आठवें दिन 4.41 करोड़ और नौवें दिन 5.77 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 9 दिन में 101.31 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है
‘रुस्तम’ ने अपने दूसरे रविवार यानी दसवें और सोमवार यानी 11वें दिन भी शानदार कमाई की है. दसवें दिन फिल्म ने तकरीबन 6.94 करोड़ और 11 वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 11 दिन में 110.77 करोड़ की कमाई कर ली है. अक्षय की ‘रुस्तम’ इस साल उनकी तीसरी फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसी साल आई ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अक्षय ने अपनी इसी साल रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 3 को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि हाउसफुल 3 ने 107.70 करोड़ का बिजनेस किया था.
वहीं आपको यह भी बता दें कि ‘रुस्तम’ साल 2016 में पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. सबसे ज्यादा सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने पहले हफ्ते कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानाकारी दी.
अगर बात की जाए फिल्म की ओवरसीज कमाई की तो ‘रुस्तम’ ने पहले हफ्ते 25.31 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की ‘ग्रोस’ कमाई तकरीबन 150 करोड़ है और अगर ग्रोस और ओवरसीज को जोड़ दिया जाए तो फिल्म 175 करोड़ रुपये से ज्यादा की ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है.
‘रूस्तम’ को सिर्फ 2300 स्क्रिन्स पर भारत में रिलीज किया गया है जो कि ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ से बहुत ही कम है