जानें, ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ की चार दिनों की कितनी कमाई?


  • Tweet
  • Share

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ ने वीकेंड पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने ओपेनिंग डे पर 14.11 करोड़, दूसरे दिन 16.43 करोड़ और तीसरे दिन 19.88 करोड़ की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने वीकेंड पर 50.42 करोड़ का शानदार बिजनेस किया.

‘रुस्तम’ ने चौथे दिन भी धमाकेदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है. चौथे दिन फिल्म ने 17.81 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने चार दिन में 68.23 करोड़ की शानदार कमाई कर ली हैa. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानाकारी दी.

READ  कृष 4 जल्द ही फ्लोर पर : रितिक

5105

कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘रुस्तम’ आने वाले दिनों में और भी धमाकेदार कमाई करने वाली है. वजह है कि इस फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले हैं और दर्शकों ने भी अक्षय को हाथों हाथ थाम लिया है.
‘रूस्तम’ को सिर्फ 2300 स्क्रिन्स पर भारत में रिलीज किया गया है जो कि ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ से बहुत ही कम है. स्क्रिन्स के हिसाब से देखा जाए तो चार दिन की कमाई को शानदार कहा जाएगा.

READ  गोवा में ब्वॉयफ्रेंड के साथ हॉलिडे मना रही हैं कृष्णा, सामने आईं तस्वीरें

वहीं सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ ने पहले दिन 8.87 करोड़, दूसरे दिन 9.5 करोड़ और तीसरे दिन 12.07 करोड़ की कमाई की. अगर बात की जाए चौथे दिन की कमाई की तो फिल्म ने 10.36 करोड़ की शानदार कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने चार दिन में 40.90 करोड़ की कमाई कर ली है.

READ  ब्रावो की पहली पसन्द शाहरूख और दीपिका

आपको यह भी बता दें कि ‘रूस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है.

loading...

Loading...