विवादों के साथ खत्म हुआ बोल्ट का ओलंपिक सफर
विश्व के सबसे तेज धावक और ओलंपिक में धूम मचाने वाले जमैकन खिलाड़ी एक नए विवाद में फंस गए. प्रसिद्ध वेबसाइट डेली मेल की खबर के मुताबिक रियो ओलपिंक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले स्प्रिंटर पर एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
रिओ की 20 वर्षीय जेड़ी ड्यूरेट ने सोशल नेटवर्किंग साइटस और मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप पर बोल्ट के साथ अपनी निजी तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में बोल्ट और जेड़ी ड्यूरेट आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे हैं.
30 साल के उसेन बोल्ट काफी सालों से केसी बेनेट के साथ रिश्तें में हैं. मौजूदा विवाद जमैकन स्प्रिंटर की रिलेशनशिप में परेशानी खड़ी कर सकता हैं. हाल ही में उसेन बोल्ट 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के दिन भी विवाद में घिर गए थे. बर्थडे पार्टी के दौरान उसेन एक अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में डांस करते दिखे थे. जिसके बाद उनका ये डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था.
कल खत्म हुए रियो ओलंपिक में उसेन बोल्ट ने 100, 200 और 400 मीटर की तीन प्रतियोगिताओं में में स्वर्ण पदक जीता है. बोल्ट ने अपने करियर के तीन ओलपिंक प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 9 स्वर्ण पदक जीते. ब्राजील के रियो में समापन हुआ ओलंपिक बोल्ट के करियर का आखिरी ओलपिंक था.