Loading...

‘डर’ के गाने को रनवीर ने किया कॉपी… और देखते ही शाहरुख ने दिया जवाब

  • Tweet
  • Share

अभिनेता रणवीर सिंह ने 1993 में बनी थ्रिलर फिल्म ‘ डर ‘ के लोकप्रिय गाने ‘तू मेरे सामने’ में शाहरुख खान की डांसिंग स्टाइल को दोहरा कर खुद किंग खान को चौका दिया है.

31 साल के रणवीर सिंह इन दिनों स्टिज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. रणवीर नें बर्फ की वादियों में शूट किए इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियों में रणवीर एक गाने पर डांस कर रहे है जिस पर और किसी ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और जूही चावला ने 13 साल पहले एक साफ डांस किया था.

रणवीर ने न केवल शाहरुख खान के चाल-ढाल को कॉपी किया है बल्कि उनके कपड़े भी वैसे ही हैं जैसे शाहरुख ने ‘तू मेरे सामने’ गाने में डांस करते वक्त पहना था.

रणवीर सिंह के इस डांस पर शाहरुख ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “मैं उठा और ‘डर’ के सॉन्ग को देखा, मैने सोचा ‘अरे वाह मैं डांस कर सकता हूं’. लेकिन बाद में ये बता चला कि ये आप थे.”

अपने आइडल स्टार शाहरुख खान के इस ट्वीट पर रणवीर सिंह ने जवाब में लिखा… ”मैं उस जुनून के अहसास को समझने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे वहां ठण्ड लग रही थी!! मैं आप से प्यार करता हूं श-श-श-श शाहरुख!!!”

loading...

More from azabgazab.in

READ  जब कपिल के शो में कपिल पर ही भारी पड़ गई ये लड़की !