‘तनु वेड्स मनु-3’ को लेकर बड़ी बात बोले जिमी शेरगिल

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अभिनेता जिमी शेरगिल का कहना है कि फिल्म निर्माता अब ‘तनु वेड्स मनु’ सीरीज की तीसरी फिल्म सिर्फ फिल्म बनाने के लिए नहीं बनाएंगे. इसके साथ ही उन्हें लगता है कि खास तौर पर क्षेत्रीय सिनेमा में इस प्रकार की विषयवस्तु वाली ढेरों आकषर्क सामाग्री है.

इस सीरीज की आनंद एल राय द्वारा निर्देशित पहली फिल्म 2011 में रिलीज हुयी थी, जिसमें कंगना राणवत, आर माधवन के साथ जिमी शेरगिल ने भी काम किया था.

Make money from your Website or Blog with BidVertiser

इस सीरीज की अगली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ पिछले साल रिलीज हुयी थी और बाक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली.

इस सीरीज की तीसरी फिल्म के बारे में पूछे जाने पर जिमी शेरगिल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब कोई ब्रांड बन जाता है, तो यह जरूरी हो जाता है कि वह समय पर जारी हो. मुझे ऐसा लगता है, लेकिन आनंद और हिमांशु शर्मा के बारे में बात करें, तो वह इस प्रकार के निर्देशक और लेखक हैं कि वह सिर्फ फिल्म बनाने के लिए फिल्म नहीं बनाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक नयी कहानी लेंगे और उसके बाद कहेंगे कि अब हम इसके लिए तैयार हैं. जब तक ऐसा नहीं होगा वह फिल्म बनाना अथवा उसके संबंध में कुछ भी काम शुरू नहीं करेंगे.

पैंतालीस साल के अभिनेता को यह भी लगता है कि इस समय नई विषय वस्तु वाली सिनेमा पर ज्यादा ध्यान है, विशेष तौर पर क्षेत्रीय सिनेमा में, जो बहुत तेजी से बदल रहा है.

Loading...

More from azabgazab.in