Loading...

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में 7 मॉडल मारुति के

  • Tweet
  • Share

देश के यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया टॉप पर बनी हुई है. जुलाई बाजार में सबसे लोकप्रिय रहे 10 में से 7 मॉडल इसीके हैं जिनमें इसकी स्पोट्स यूनिटिलिटी विटारा ब्रेजा भी शामिल है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था.

वाहन कंपनियों के मंच सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार टॉप 10 यात्री वाहनों में पहले स्थान पर मारुति की ऑल्टो है जिसकी जुलाई में 19,844 इकाइयां बिकी हैं जबकि पिछले साल इसकी 22,212 इकाइयां बिकी थीं.

दूसरे स्थान पर मारुति डिजायर रही जिसकी 16,170 इकाइयां बिकी थीं जबकि पिछले साल यह 19,716 इकाई थी. इसीकी वैगन आर जुलाई में कुल 15,207 इकाई की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही.

मारुति का ही स्विफ्ट मॉडल जुलाई में बिक्री के संदर्भ में चौथे स्थान पर रहा और उसकी कुल 13,934 इकाइयां बिकीं. मारुति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै की हैचबैक ग्रांड आई10 जुलाई में 5वें स्थान पर रही और उसके इस मॉडल की 11,961 कारों की बिक्री हुई.

मारुति की नयी पेशकश विटारा ब्रेजा ने टॉप 10 की सूची में छठा स्थान बनाया और कुल 10,232 कारों की बिक्री की. हुंदै की एलीट आई20 9,910 कारों की बिक्री के साथ जुलाई में इस सूची में 7वें स्थान पर रही.

रेनॉ की क्विड 9,897 इकाइयों की बिक्री के साथ 8वें और मारुति की बलेनो 9,120 इकाइयों के साथ 9वे स्थान पर रही. इस सूची में अंतिम स्थान मारुति की ओमनी का है जिसकी 8,564 इकाइयां इस अवधि में बिकी.

Loading...