रियो ओलपिंक के आखिरी दिन एक शर्मसार घटना हुई जब मंगोलिया के कोच ने अजीबोगरीब ढंग से अपने खिलाड़ी की हार का विरोध किया. मंगोलिया के कोच ने कपड़े उतार कर अपना विरोध जताया. भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त को पटखनी देने के बाद मंगोलिया के रेसलर एम गैंजोरिंग का मुकाबला उजबेकिस्तान के इख्तियॉर नवरुजोव से था.
65 किग्रा के फ्रीस्टाइल के कड़े मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि एम गैंजोरिंग मुकाबला जीतने के करीब है और मंगोलिया के कोच ने जश्न मनाना शुरु कर दिया था लेकिन रेफरी ने नलरुजोव को पेनल्टी प्वाइंट दे दिया और मैच की बाजी पलट गई. पेनल्टी प्वाइंट के चलते गैंजोरिंग को नलरुजोव से शिकस्त झेलनी पड़ी.
फिर क्या था रेफरी के इस फैसले से मंगोलिया के कोच आगबबूला हो गए. पेनल्टी प्वाइंट के विरोध में एक कोच ने अपनी शर्ट उतार दी जबकि दूसरे ने नेकर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. दोनों कोच का उत्साह बढ़ाते हुए दर्शकों ने भी मंगोलिया मंगोलिया के नारे लगाने शुरू कर दिए. हालात को काबू करने के लिए सिक्योरिटी दोनों कोच को वहां से ले गई. आप भी देखें मंगोलिया के कोच का ये अजीबोगरीब प्रोटेस्ट.