सोने से पहले ज्यादातर लड़कियों के दिमाग में चलती हैं ये बातें
नींद आने से पहले बिस्तर पर लेटे-लेटे हम सभी के दिमाग में कई तरह की बातें चलती हैं. दिनभर क्या किया…क्या सही रहा…क्या गलत हुआ और न जाने क्या-क्या. ऐसा हम सभी के साथ होता है. पर क्या आप जानते हैं सोने से पहले, बिस्तर पर लेटे-लेटे लड़कियां क्या सोचती हैं-
1. सोने पहले लगभग हर लड़की अपने पार्टनर के बारे में सोचती जरूर है. अगर वो किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो उसके बारे में सोचती है और अगर सिंगल है तो अपने भावी पार्टनर की कल्पना करती है.
2. सोने से पहले ही उन्हें अगले दिन सुबह उठने की चिंता सताने लगती है. अलार्म लगाना और फिर उसे तकिए के पास ऐसे रखना कि उसकी आवाज सीधे कान में पड़े. सोने से पहले ही अगले दिन सुबह उठने, सुबह क्या पहनेंगे, लंच क्या ले जाएंगे और इसी तरह की कई छोटी-बड़ी बातों की चिंता उन्हें सताने लगती है.
3. रात को सोने से पहले लड़कियां दिनभर के घटनाक्रमों को रीवाइंड करके सोचती हैं.
4. लड़कियां सोने से पहले अपनी उस सहेली बारे में जरूर सोचती हैं, जिसे वो खुद से ज्यादा सुंदर समझती हैं. वो हर रोज कॉलेज की सबसे स्टाइलिश लड़की और उसकी ड्रेसेज के बारे में भी सोचती हैं.
5. वो उस लड़की के बारे में भी सोचती हैं जिसके पीछे उसके कॉलेज के सारे लड़के दीवाने हैं.
6. लड़कियां हर रोज सोने से पहले अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में सोचती है. जिसमें शादी के बाद की जिंदगी और करियर से जुड़ी बातें शामिल होती हैं.