चाइनीज स्टार Zhu Zhu से आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नैन लड़ायेंगे करेंगे सलमान


  • Tweet
  • Share

1

Picture 1 of 2

आखिरकार अटकलें खत्म हो गई हैं और इस बात का खुलासा हो गया है कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' में किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करने वाले हैं. ये कोई बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं बल्कि चाइनीज अभिनेत्री ज़ू-ज़ू (Zhu-Zhu) हैं. फिलहाल इस वजह से आज ये अभिनेत्री फेसबुक पर टॉप ट्रेंड कर रही हैं. पहले खबरें थीं कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ या फिर दीपिका पादुकोण को लिया जा सकता है.

loading...

Loading...