चाइनीज स्टार Zhu Zhu से आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नैन लड़ायेंगे करेंगे सलमान
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 2
लद्दाख पहुंची ज़ू-ज़ू ने ये तस्वीरें खुद क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ ये तस्वीर शेयर करते हुए ज़ू-ज़ू ने लिखा है- On top of the palace with Mr #Salmankhan. ज़ू-ज़ू पिछले कुछ समय से मुंबई में थीं और हिंदी सीख रही थीं. ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि पहली बार वो हिंदी सीख रही हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट करेंगे. सलमान खान और कबीर इससे पहले ‘एक था टाइगर’ और बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्म में साथ-साथ काम कर चुके हैं.
Loading...
Loading...
More from azabgazab.in
READ हनीमून मना रहे करण ने स्विमसूट में बिपाशा की बोल्ड तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल, बिप्स ने दिया जवाब!