Loading...

एटीएम की मदद से मिलेगा पर्सनल लोन!

  • Tweet
  • Share

लोगों को लोन लेने के लिए बैंकों के कई चक्कर लगाने पडते हैं. लेकिन अब जल्द ही लोगों को लोन के लिए बैंकों के चक्कर से मुक्ति मिल जाएगी. अब जल्द ही एटीएम से ही लोन मिल जाएगा. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बैंक इस योजना पर काम कर रहे हैं कि ग्राहकों के छोटे कर्ज को प्री अप्रूव कर लोन एटीएम से प्राप्त करने की सुविधा दी जाए. गौरतलब है कि बैंकों से सबसे ज्यादा लोग एटीएम के माध्यम से जुडते हैं.

अब पैसा जमा कराने के लिए भी ज्यादातर लोग एटीएम का ही प्रयोग करते हैं. इसी वजह से बैंक लोन की प्रक्रिया को आसान बनाने और ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए इस योजना पर काम कर रहे हैं. इस योजना के तहत बैंक छोटे लोन लेने के लिए पहले ही ग्राहकों की डीटेल के अनुसार कुछ सीमा तय कर देगा.

इसके बाद आवश्यकता होने पर कस्टमर एटीएम पर जाएगा, एटीएम कार्ड स्वाइप करेगा, अपनी राशि का चयन करने के बाद टर्म एंड कंडिशन पर सहमती देगा और सत्यापित करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेगा और कुछ सेकंड्स में ही लोन की राशि उसके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई ने इस सुविधा के लिए मल्टीवेंडर सॉफ्टवेयर के टेंडर निकाले हैं. एसबीआई की 50,000 एटीएम से यह सुविधा देने की योजना है.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in