एक्शन धमाका! देखें- रनवीर चिंग रिटर्न्स का मारधाड़ से भरा हुआ ट्रेलर

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह की फिल्म रनवीर चिंग रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रनवीर जबरदस्त एक्शन, मारधाड़ और स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर दोनों ही रनवीर सिंह ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस फिल्म में रनवीर के अपोजिट अभिनेत्री तमन्ना भाटिया है.

 ये फिल्म 19 अगस्त को रिजील होने वाली है. आपको बता दें कि अभी तक  इस फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी या फिर रनवीर सिंह ने कुछ ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. इससे पहले रनवीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. इसमें रणवीर की जोड़ीदार अभिनेत्री वाणी कपूर हैं.

Make money from your Website or Blog with BidVertiser

वीडियो-

Loading...