रियो ओलंपिक: देह व्यापार में शामिल महिलाओं को रास नहीं आ रहा ओलंपिक!
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों का आखिरी सप्ताह चल रहा है और इस दौरान खेलों का लुत्फ उठाने आए भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए रियो में मौजूद करीब 12,000 यौनकर्मी इस समय 50 फीसदी तक की छूट दे रही हैं. खेलों के महाकुंभ में रियो डी जनेरियो में खेल प्रेमियों का जमावड़ा तो लगा है, लेकिन यौनकर्मियों का व्यवसाय उतना नहीं चल रहा है जितनी उन्हें उम्मीद थी.
loading...
Loading...