सुल्तान, बादशाह सबको पीछे करने आ गया है रुस्तम,एक नजर उनकी हिट फिल्मों पर
1
रुस्तम का काउंटडाउन तो काफी पहले शुरू हो चुका है और अब बचे हैं सिर्फ दो दिन. फैन्स और बॉलीवुड स्टार्स के बीच रुस्तम की दीवानगी काफी अच्छे से देखी जा सकती हैं, सभी रुस्तम को प्रमोट करने में लगे हैं. लेकिन इस फिल्म के साथ कुछ ऐसा होने वाला हैं जिससे सुल्तान,बादशाह सब हो जायेंगें पीछे. अगर वर्ष 2016 की बात की जाये तो इस साल बहुत कुछ हुआ लेकिन सबसे खास यह साल होगा खिलाडी अक्षय कुमार के लिए. अक्षय कुमार की दो फ़िल्में बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से उपर का बिजनेस कर चुकीं हैं. अब बारी है रुस्तम की. अगर रुस्तम बॉक्स-ऑफिस पर यह करिश्मा कामयाब हो जाती हैं तो अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे पहले एक्टर होंगें तीनों 100 करोड़ क्लब में शामिल होंगी. अक्षय साल में दो से तीन फ़िल्में देते हैं जबकि शाहरुख़ सलमान बमुश्किल एक, दोनों ही स्टार्स की दो फ़िल्में कभी कभार ही रिलीज होती हैं. माना कि अब तक सलमान खान की सबसे ज़्यादा फिल्मे 100 करोड़ क्लब में लेकिन अगर रुस्तम ने दिखाया तो अक्षय कुमार को पीछे करना सलमान-शाहरुख़ के बस की बात नहीं हैं. ये कहना गलत ना होगा कि अक्षय कुमार अभी अपनी बेस्ट फॉर्म में हैं.