किस करने से बचें महिलाएं, नहीं तो हो सकता है बांझपन!
आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन महिलाओं में कई बार बांझपन के कारणों का पता नहीं चल पाता. महिलाओं में अस्पष्टीकृत बांझपन का एक कारण चुंबन करना भी हो सकता है.
जी हां, एक रिसर्च के मुताबिक, एक हर्प्स वायरस जो बहुत पॉपुलर नहीं है वो लार के जरिए महिलाओं को संक्रमित करता है नतीजन फीमेल इंफर्टिलिटी की समस्या होती है.
रिसर्च के मुताबिक, 25 फीसदी फीमेल इंफर्टिलिटी मामले ऐसे होते हैं जो कि स्पष्ट नहीं है ना ही उनके कारणों का पता. इसी कारण से महिलाओं के पास इंफर्टिलिटी के सस्ते इलाज के कम ही विकल्प मौजूद हैं. बेशक फर्टिलिटी के महंगे इलाज मौजूद हैं लेकिन बहुत कम.
इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ फेरेरा के शोधकर्ताओं ने इंफर्टिलिटी और एचएचवी 6 ए के बीच संबंध खोजने की कोशिश की.
रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने इन्फर्टाइल महिलाओं के एक समूह के यूट्रेस की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि 43 महिलाएं वायरस से इंफेक्टेड हैं.
जब फर्टाइल महिलाओं के यूट्रेस की जांच की गई तो उनमें कोई वायरस नहीं पाया गया. शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और उनकी टीम को उम्मीद है कि इस खोज के बांझ महिलाओं को बेहतर उपचार मिल सकता है. हावर्ड मेडिकल स्कूल के एंथोनी कोमारोफ ने दावा किया है कि ये चौंकाने वाली रिसर्च है और अगर ये बात सही साबित हो जाती है कि चुंबन करने से उसकी लार से महिलाएं संक्रमित होती हैं तो बहुत सी बांझपन से गुजर रही महिलाओं का इलाज किया जा सकता है.
loading...
loading...