दुखद! तो क्या मर जायेंगे ये दोनों


  • Tweet
  • Share

SAG2NXZVDY1PEUQHC58W1365943376

टेलीविजन धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ की विदाई दुखद अंत के साथ होगी. इसमें संध्या और सूरज की कहानी सुनाई जा रही है. अगर सूत्रों की माने तो निर्माताओं का कहना है कि इस शो की मुख्य जोड़ी संध्या राठी (दीपिका सिंह) और सूरज राठी (अनस रासिद) की मौत हो जाएगी.

READ  फिल्म समीक्षा : घायल वंस अगेन

इस बारे में अंदरूनी सूत्र ने बताया, “दर्शक अपने पसंदीदा संध्या और सूरज को अंतत: मरते हुए नहीं देख सकेंगे, लेकिन इसका अंत इसी तरह किया जाएगा.” आपको बता दें कि पांच साल से दिखाए जा रहे इस शो में मुख्य जोड़ी संध्या राठी और सूरज राठी के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए. यह धारावाहिक स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और इसकी आखिरी कड़ी सितंबर में दिखाई जाएगी.

loading...

इसमें एक प्यार करने वाले पति की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी पत्नी के आईपीएस ऑफिसर बनने के सपनों को पूरा करने में उसकी मदद करता है.

loading...

Loading...
READ  भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में ऐसी है महिलाओं की ज़िन्दगी