Loading...

तो क्या श्रद्धा के बिना आयेगी बागी 2 ?

  • Tweet
  • Share

बागी की सफलता के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला सीक्वल की तैयारी में जुट गये है. फिल्म में बडा बदलाव करते हुए साजिद ने निर्देशक साबिर खान की जगह अहमद खान को चुना है.

loading...

बॉलीवुड साइट के अनुसार, श्रद्धा कपूर की जगह अन्य अभिनेत्री का चयन किया गया है. इस फिल्म के लिए कई अभिनेत्रीयों का नाम सामने आया है, परन्तु आखरी फैसला साजिद करेगे.

बागी की रेस में सबसे पहले नाम कृति सैनन का आ रहा है. कृति और टाइगर ने फिल्म हीरोपंथी से अपने केरियर की शुरूआत की थी, इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला थे. अब साजिद अपनी हिट जोड़ी को एक बार फिर दोहराना चाहते हैं परन्तु जैकलिन फर्नांडिस और ऐमी जैकसन के नाम की भी चर्चा है.

बागी 2 दमदार एक्शन फिल्म होगी जिसमें टाइगर को अपनी कला मार्शल आर्ट नु़माइश करने का पूरा अवसर मिलेगा बागी 2 की कहानी बागी से अलग होगी.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in