अक्सर लोग खासतौर पर लड़कियां अपने लाइफस्टाइल, तो कभी लुक से बोर हो जाती हैं. नजीतन वे बोरियत से उबरने के लिए नए-नए फंडे अपनाती हैं. कुछ लड़कियां अपना मेकओवर करवा लेती हैं तो कुछ हेयर कटिंग या हेयर स्टाइल में बदलाव ले आती हैं. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपको ना सिर्फ बोर होने से बचाएंगे बल्कि इस बदलते मौसम में आप फ्रेश भी महसूस करेंगे.
टिप्स फॉर फ्रेश लुक- चेहरे पर पसीना न आए, इसके लिए आप घरेलू पैक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में नारियल पानी डालकर पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं. इस पैक से पोर्स बंद हो जाएंगे और पसीना भी नहीं आएगा.
इस मौसम में त्वचा की तरह बाल भी जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, इन्हें फ्रेश और महका-महका बनाएं रखने के लिए हर दूसरे दिन पर माइल्ड शैंपू से बाल वॉश जरूर करें.
जैल युक्त प्रोडक्ट का यूज़ कम करें क्योंकि इस मौसम में ये हर किसी को सूट नहीं करता. ऑयली स्कैल्प वाले लोग हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्टस से परहेज करें.
इंफेक्शन से बचने के लिए एक बार पहने हुए कपड़ों को दोबारा न पहने और दोबारा पहनने से पहले उन्हें वॉश कर लें.
रैशस व खुजली की समस्या से बचने के लिए एंटी-फंगल पाउडर का इस्तेमाल करें.
फेस पर फ्रेश लुक के लिए बेस के तौर पर सूफले या मूज का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये देखने में क्रीमी टेक्सचर के होते हैं लेकिन लगाते ही पाउडर फॉर्म में तब्दील हो जाते हैं. इसके अलावा पर्स में टू-वे केक को साथ रखें ताकि आप जब चाहें तब टच-अप कर सकें.
गालों पर फ्रेश रोज जैसी फीलिंग लाने के लिए चीक बोंस पर चीक-स्टेन का इस्तेमाल कीजिए. इसकी दो से तीन बूंदें लगाकर ऊपर की तरफ ब्लेंड कर लें. इससे आपके चेहरे पर गुलाबों जैसा गुलाबी निखार बना रहेगा.
चेहरे पर फ्रेश लुक तभी नजर आएगा, जब आंखों में ताजगी झलकेगी. ऐसी स्पार्कलिंग आईज के लिए ब्रो बोन पर वनीला शेड एप्लाई करें. इसके बाद आईलिड पर बेज़ शेड लगाएं, इसके बाद बबलगम पिंक शेड की एक लाइन लगाएं और उसे स्मजिंग ब्रश की मदद से परफेक्टली ब्लेंड कर लें.
नैचुरली आई-शेप डिफाइन करने के लिए लाइनर की बजाय लैश-ज्वॉइनर का इस्तेमाल करें और आंखों को ड्यूई व फ्रेश लुक देने के लिए पलकों पर मस्कारा के कोट्स लगाएं. आई-मेकअप के प्रोडक्ट्स जैसे आईलाइनर, मस्कारा और काजल आदि वॉटरप्रूफ ही इस्तेमाल कीजिए.
लिप्स पर ग्लॉसी नैचुरल फिनिश देने के लिए लिपस्टेन का इस्तेमाल करें.