VIDEO: रिलीज हुआ अमिताभ की एक और बड़ी फिल्म ‘पिंक’ का शानदार ट्रेलर

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अमिताभ की नई फिल्म ‘पिंक’ का ट्रेलर आज मुम्बई में लॉन्च हुआ. पहली बार एक वकील के रोल में अमिताभ नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान अमिताभ ने कहा कि बोफोर्स केस ट्रायल के दौरान लंदन कोर्ट में हाजिर रहने के अलावा कोर्ट में जाने का उन्हें कोई अनुभव नहीं है.

आजादी के मायने पूछने पर अमिताभ ने कहा कि देश को रेप से मुक्ति मिले, निर्भया जैसे कांड शर्मसार करनेवाले और निंदनीय हैं. अमिताभ ने इस मौके पर नारियों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के लिए लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया.

Make money from your Website or Blog with BidVertiser

‘पीकू’ से कई साल पहले सुजित सरकार ने अमिताभ को लीड रोल में रखकर फिल्म ‘शूबाइट’ बनाई थी जो रिलीज नहीं हो पाई. जब फिल्म के रिलीज ना होने को लेकर एबीपी संवाददाता रवि जैन ने अमिताभ से सवाल पूछा तो उन्होनें कहा कि मत पूछिए वो जूता आज भी मुझे काटता है.

बंगाली फिल्मों के जानेमाने और 2 बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुके अनिरुद्ध राय चौधरी फिल्म के निर्देशक हैं. पिंक उनकी पहली हिंदी फिल्म है. फिल्म को सुजित सरकार, रोनी लहिड़ी और ससुराल सिमर का जैसे कई पॉपुलर फिल्मों की निर्माता रश्मि शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूसर किया हैं. बतौर निर्माता ये रश्मि की पहली हिंदी फिल्म है.

फिल्म में अमिताभ के अलावा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हड़, आन्द्रिया (पहली फिल्म), पीयूष मिश्रा, अंगद बेदी आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे. अमिताभ ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के सभी युवा कलाकारों की एक्टिंग की प्रशंसा करते अविश्वनीय बताया.

रियो ओलिंपिक पर शोभा डे के विवादित ट्वीट पर बच्चन ने बोलने से इनकार करते हुए कहा कि इसपर तो आप लोगों (मीडिया) को बोलना है. ‘पिंक’ 16 सितंबर को रिलीज होगी. इसी दिन इमरान हाशमी की ‘राज रीबूट’ भी रिलीज हो रही है.

यहां देखें, फिल्म का ट्रेलर-

Loading...

More from azabgazab.in

READ  करिश्मा और उपेन का हुआ ब्रेकअप, कहा-प्यार करना आसान नहीं होता