अब अनमैरिड कपल्स को यहां मिलेगा कमरा, बिना परेशानी


  • Tweet
  • Share

अब अविवाहित जोडे भी होटल में अपने लिए कमरा बुक करा सकते हैं. अविवाहित जोडों के लिए यह सुविधा ओयो रूम्स लेकर आया है. ओयो रूम्स एक फीचर लेकर आया है जिसके तहत अविवाहित जोडे ओयो रूम बुक करा सकते हैं. इस फीचर को ओयो ने 2 माह पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था.

अविवाहित जोडों को ओयो रूम बुक कराने के लिए ओयो की वेबसाइट पर जाकर अपना रिलेशनशिप मोड अपडेट करना होता है. इसके बाद अपना पहचान पत्र दिखाकर वे रूम किराए पर ले सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा बडे मेट्रो शहरों सहित 100 शहरों में शुरू की गई है.

इस स्कीम के तहत ओयो के 60 फीसदी कमरे अविवाहित जोडो को दिए जाएंगे. ओयो के चीफ ग्रोथ ऑफिसर कविक्रूत ने कहा कि उनके ग्राहकों में ज्यादातर 18 से 30 की उम्र के हैं, तो इस तरह की स्कीम इनको अच्छे तरीके से प्रभावित करती है.

एक ग्राहक आधारित बिजनस होने के कारण हम समस्याओं के कारणों और उनके हल खोजने का लगातार कोशिश करते हैं. हम इस बात का आश्वासन देते हैं कि कपल्स को बिना किसी परेशानी के हमारे रूम्स में एंट्री मिल जाएगी.

loading...

Loading...