Loading...

खुशखबरी! इस उम्दा फीचर्स वाले फोन की कीमत पर भारी गिरावट

  • Tweet
  • Share

चाइनीज कंपनी शाओमी ने अपने सबसे मंहगे और प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में भारत में कटौती की है. शाओमी Mi 5 कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद ये स्मार्टफोन 22,999 रुपये में उपलब्ध है. शाओमी इंडिया प्रमुख मनु जैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.


नई कीमत के साथ आप ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और mi.com से खरीद सकते हैं.

loading...

Mi 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.15 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है. जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस फोन की पिक्सल डेन्सिटी 428ppi(पिक्सल-पर-इंच) है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमे स्नैपड्रैगन 820 दिया गया है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. Mi 5 का रियर कैमरा चारों दिशाओं वाले OIS ( ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है.

ये फोन 4 अल्ट्रामेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा के साथ आता है. दोनों ही कैमरे f/2.2 अपरचर की क्षमता वाले होंगे. ये फोन 4k का वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है. इस फोन को पावर करने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. Mi 5 कंपनी का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट वाला स्मार्टफोन होगा.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in

READ  देखिये पूरा वीडियो!ऐसा क्या हो गया कि परिणीति चोपड़ा कर रही हैं आह-आह ?