रियो में हारे योगेश्वर की चमकी किस्मत, सिल्वर में बदला ब्रॉन्ज मेडल

  • Tweet
  • Share

रियो ओलंपिक में पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो जाने वाले भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. 2012 के लंदन ओलंपिक में 60 किग्रा भार में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर का पदक सिल्वर में तब्दील हो सकता है.

खबर है कि रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव का डोप टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है. लंदन ओलंपिक में योगेश्वर का मुकाबला रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव से हुआ था, जिसमें बेसिक कुदुखोव ने योगेश्वर को हारा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और योगेश्वर को ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा था.

अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के डोप टेस्ट में रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति खिलाड़ियों के सैंपल को दस साल के लिए स्टोर करता है ताकि जरूरत पड़ने पर एडवांस टेस्टिंग की जा सके.

बेसिक कुदुखोव अब इस दुनिया में नहीं हैं. 27 साल के इस खिलाड़ी की साल 2013 में एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.

loading...

Loading...