जिस तिरंगे पर है हर भारतीय को गर्व, जानें उस तिरंगे का इतिहास!
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 7
7 अगस्त 1906 को कलकत्ता के पारसी बागान चौक में इस झंडे को फहराया गया था. इस झंडे में तीन पट्टियां थीं. जिनका रंग हरा, पीला और लाल था और इस झंडे के बीच में पीली पट्टी पर वन्देमातरम लिखा हुआ था. पहला झंडा 1904 में स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता द्वारा बनाया गया था. 7 अगस्त 1906 को पारसी बागान चौक कलकत्ता में इसे कांग्रेस के अधिवेशन में फहराया गया था. इस झंडे को लाल, पीले और हरे रंग की पट्टियों से बनाया गया था. ऊपर की ओर हरी पट्टी में आठ कमल थे और नीचे की लाल पट्टी में सूरज और चांद बनाए गए थे. बीच की पीली पट्टी पर वंदेमातरम लिखा गया था.
Loading...
Loading...