43 की महिला ने किया 19 के लड़के का यौन शोषण

  • Tweet
  • Share

लुधियाना के रायकोट में एक 19 वर्षीय लडके ने 43 वर्षीय महिला के अत्याचारों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. दरअसल इस महिला के मृतक के साथ अवैध संबंध थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय मृतक का नाम हरजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी था.

हैप्पी के पिता जगदीश सिंह एसजीपीसी में ड्राइवर की नौकरी करते हैं. जगदीश के बेटे हैप्पी से 43 वर्ष की महिला के करीब एक साल से शारीरिक संबंध थे. पिता जगदीश का कहना है कि वह महिला हैप्पी का शारीरिक शोषण करती थी.

 

इतना ही नहीं अपनी नाजायज मांगों को लेकर वह हैप्पी पर दबाव भी बनाती थी. आरोपी महिला शादीशुदा है. साथ ही महिला हैप्पी को धमकी भी देती थी अगर उसने उसे छोड दिया या कहीं और शादी कर ली तो वह उसे पुलिस केस में फंसा देगी. वह हैप्पी को डरा धमकाकर उससे पैसे भी वसूलती थी.

 

हैप्पी ने महिला के पति से कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. महिला की ज्यादतियों से तंग आकर युवक ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Loading...

More from azabgazab.in