सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक भयानक हादसे का शिकार होते होते बाल-बाल बचीं. दुर्भाग्य से अंकिता के बेडरुम में अचानक से आग लग गई. लेकिन अच्छी बात ये है कि अंकिता वहा से भागने में कामयाब हो गईं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता ने अपने बेडरुम खुश्बूदार मोमबत्तियों को जलाया था. मगर दुर्भाग्य से उन मोमबत्तियों की लपटों ने कमरे के पर्दों ने आग पकड़ ली. उन्हें इस मंजर के बारे में कुछ पता चलता इसके पहले आग पूरे बेडरुम में फैल गई थी.
हालांकि, अंकिता वक्त से आग से बचने में कामयाब रहीं, लेकिन उनका हाथ और गर्दन गंभीर रुप से जल गए. अंकिता ने अपने हांथ और गर्दन को छुपाती हुई एक तस्वीर को फोटोशेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
loading...
Loading...