रेखा और रेखा के अफेयर्स, पति ने क्यों किया था सुसाइड ?

  • Tweet
  • Share

रेखा बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा जिसका आज हर कोई दीवाना है. लेकिन हाल ही लॉन्च की गई ऑटोबायोग्राफी रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में रेखा को लेकर कई खुलासे किए गए हैं. जिसे सुन हर कोई अवाक् हैं. यासिर उस्मान द्वारा लिखित इस किताब में रेखा के वैवाहिक जीवन का भी जिक्र है, साथ ही यह भी बताया गया कि आखिर तीन महीनों में ऐसा क्या हुआ जो रेखा को अपने पति मुकेश से दूरी बनानी पड़ी.

जैसा की सभी जानतें हैं कि रेखा ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. शादी के बाद वे और मुकेश लंदन चले गए. शुरुआती दिन अच्छे बीते. क्योंकि मुकेश और रेखा पहली बार एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहे थे. लेकिन सप्ताहभर के अंदर रेखा को अहसास हुआ कि वे और मुकेश एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. वे अपने आप से बात करते हुए कहती थीं, मुझे इसको सफल बनाना है. क्या रेखा कुछ चाहे तो कर नहीं सकती? दोनों लंदन में एक सप्ताह से ज्यादा रहे. रेखा देख सकती थीं कि कुछ तो है, जो मुकेश को परेशान कर रहा है. और फिर एक दिन मुकेश ने उदास मन से रेखा की आंखों में देखा और कहा, मेरी जिंदगी में भी एक AB है.शादी के तीन महीने स्थिति इतनी भयवाह हो गयी कि नहीं आया कि उनके साथ आखिर हो क्या रहा है. इसी के बाद उन्होंने मुकेश और उनके परिवार से दूरी बनाने का फैसला किया. रेखा के इस बर्ताव को देख मुकेश अवसाद में चले गए और एक साल के भीतर ही उन्होंने अपने बेडरूम में सीलिंग फेन से लटककर जान दे दी. मीडिया में मुकेश की सुसाइड स्टोरीज को आपत्तिजनक हेडलाइंस के साथ पेश करना शुरू किया. मसलन, शोटाइम मैगजीन के नवंबर 1990 के अंक में द ब्लैक विडो टाइटल दिया गया तो वहीं, सिने ब्लिट्ज ने हेडलाइन दी, द मकैब्रे ट्रुथ बिहाइंड मुकेश सुसाइड. बता दे इस सब के कारण बॉलीवुड में रेखा की छवि काफी धूमिल हुई.

loading...

साजिद खान रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा को पहली बार मोहब्बत साजिद खान से हुई थीं. उस वक्त साजिद यूएस से लौटे थे और उस वक्त इंडस्ट्री में वे काफी हैंडसम ब्वॉय के रूप में देखा जाते थे. हालांकि वक्त की कमी के चलते रेखा और साजिद का अफेयर ज्यादा दिन नहीं चला. ऐसा भी माना जाता है कि जब साजिद ने अपनी लाइफ में किसी और के आने के बाद रेखा को छोड़ दिया था.

नवीन निश्चल साजिद से ब्रेकअप के दर्द से अभी रेखा उभरी भी उनकी जिंदगी में नवीन निश्चल की एंट्री हो गयी. रेखा सावन भादों से बॉलीवुड डेब्यू कर रही थीं और उन्हें नवीन उनके को-स्टार थे. रेखा नवीन के व्यवहार से आकर्षित हुईं. फिल्म के सेकंड शेड्यूल के दौरान नवीन ने रेखा को नोटिस किया और वे भी उनसे प्यार करने लगे. लेकिन नवीन शादीशुदा थे जिस कारण इस अफयेर ने भी जल्दी दम तोड़ दिया.

बिश्वजीत चटर्जी फिल्म अनजाना सफर के दौरान की शूटिंग के दौरान करियर का पहला kissing सीन देने के बाद रेखा को बिश्वजीत चटर्जी से प्यार प्यार हो गया. लेकिन अफेयर ज्यादा दिन नहीं चला. कहा जाता है सेंसर बोर्ड से इश्यूज के चलते फिल्म डिले होती गई. नहीं तो अनजाना सफर रेखा की पहली फिल्म होती.

जीतेन्द्र बॉलीवुड के जम्पिंग जैक यानी जितेंद्र भी कभी रेखा के दीवाने हुआ करते थे. दोनों के बीच प्यार की गाडी भी शुरू हुई लेकिन किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ और वे एक-दूसरे से अलग हो गए.

शत्रुघ्न सिन्हा जीतेन्द्र से ब्रेकअप के बाद रेखा पूरी तरह टूट चुकी थीं. कथित तौर पर इसी दौरान उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा मिले. हालांकि, इनका अफेयर भी ज्यादा समय तक नहीं चल सका, और दोनों अलग हो गए.

विनोद मेहरा अपने जमाने के सबसे डैशिंग एक्टर रहे विनोद मेहरा को रेखा से बिलकुल सच्ची वाली मोहब्बत थी. विनोद रेखा से प्यार करते थे, न कि उनके स्टारडम से. लेकिन विनोद की मां ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और उन्हें अलग होना पड़ा. वैसे कहा यह भी जाता है कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी. उनके ब्रेकअप को लेकर यह चर्चा भी रही है कि विनोद की गैरमोजूदगी में रेखा यश कोहली के साथ घूमने निकल जाती थीं. इस वजह से उनका ब्रेकअप हुआ.

यश कोहली कथित तौर पर विनोद मेहरा से ब्रेकअप के बाद रेखा देव आनंद के भांजे और प्रोड्यूसर यश कोहली को डेट करने लगी थीं. कहा यहां तक जाता है कि यश और रेखा ने शादी कर ली थी. लेकिन कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया.

किरण कुमार यश से ब्रेकअप के बाद रेखा की जिंदगी में किरण कुमार की एंट्री हुई. रिपोर्ट्स की माने तो यह सब यश को जलाने के लिए था. हालांकि, बाद में रेखा किरण से अलग हो गईं.

अमिताभ बच्चन रेखा की जिंदगी में कई अफेयर रहे लेकिन अगर सबसे ज्यादा चर्चित हैं अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर. बता दे जब अमिताभ रेखा की लव स्टोरी शुरू हुई उस वक्त अमिताभ शादीशुदा थे. दोनों की मुलाकात दो अनजाने के सेट पर हुई. रेखा की वजह से उनकी मैरिड लाइफ डिस्टर्ब होने लगी थी. कहा जाता है कि अमिताभ और रेखा की फिल्म सिलसिला उनकी लव स्टोरी पर बेस्ड है.

अक्षय कुमार रेखा का अफेयर सभी के लिए काफी शॉकिंग था. रेखा और अक्षय की मोहब्बतें खिलाड़ियों का खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. लेकिन यह अफेयर भी बस कुछ ही दिन तक चला.

loading...

Loading...