- Tweet
- Share
गुस्से में हैं अजय! करन और कमाल पर फू़ट रहा गुस्सा
कमाल आर खान ने ट्विटर पर अजय की फिल्म ‘शिवाय’ के बारे में खराब टिप्पणियां की थी, जो करन की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से टकराने वाली है.
loading...
अजय ने अपने व्यापारिक सहयोगी कुमार मंगत से कमाल को फोन करके इसके पीछे का कारण जानने को कहा था.
इस चौंकाने वाली बातचीत में कमाल ने स्वीकार किया कि उन्हें ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में सकारात्मक बोलने के लिए निर्माता की ओर से कथित तौर पर 25 लाख रुपए मिले हैं.
कुमार मंगत और कमाल के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर मीडिया में भेज दिया गया है.
अजय ने आधिकारिक बयान में कहा,‘‘मैं पिछले 25 सालों से भारतीय फिल्म उद्योग का हिस्सा रहा हूं और 100 से ज्यादा फिल्मों से जुड़ा हुआ हूं. मेरे पिता पेशेवर एक्शन निर्देशक थे और उनका भी इस उद्योग से भावनात्मक जुड़ाव रहा है. इसलिए मुझे यह बात तकलीफ देती है कि कमाल आर खान जैसे लोग इस पर कब्जा किए हुए हैं जो फिरौती के लिए फिल्मों के बारे में नकारात्मक बातों का प्रसार कर निर्माताओं से पैसों की उगाही करते हैं.’
loading...