अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की एक फोटो सोशल नेटवर्किंग साईट पर लीक हो चुकी है. इस फोटो में आमिर खान ने एकदम स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं.
आमिर अलग तरह की दाढ़ी और लंबी मूंछ में दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने सर पर काफी अलग तरह का हैड क्लिप भी लगा रखा है. वैसे आमिर खान हमेशा ही सरप्राईज देने के लिए तैयार रहते हैं और इस बार भी ‘सीक्रेट सुपरस्टार ‘ के जरिए सबको अचंभित करने को तैयार हैं.
इस फिल्म को एक वक्त पर आमिर के मैनेजर रहे अद्वेत डायरेक्ट कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ‘ये एक 15 साल की लड़की की जर्नी है जो सिंगर बनना चाहती है.’ खबरों के मुताबिक, आमिर की फिल्म ‘दंगल’ की ही एक एक्ट्रेस इस रोल को निभाने वाली हैं. साथ ही मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर को भी इस फिल्म के लिए साईन किया गया है. मोनाली स्क्रीन पर खुद का किरदार निभाती नजर आएंगी.
फिल्म में आमिर खान का एक अलग तरह का बढ़िया गेस्ट अपियरेन्स है.’ वैसे आमिर ने इससे पहले भी अपनी ही प्रोडक्शन की फिल्म ‘डेल्ही बेली’ में एक स्पेशल सॉन्ग किया था जिसे काफी पसंद किया गया था. अब देखना ये खास होगा की इस बार आमिर का लुक क्या जादू चलाता है.