‘बाहुबली 2’ की खास खबर..जानते हैं आप ?


  • Tweet
  • Share

साल 2015 में 600 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. और हो भी क्यों न, आखिर सभी जानना चाहते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था ?

03c4466e-2be9-4d40-946e-8179bf55e478-1
डायरेक्टर एस एस राजमौली के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बाहुबली’ के बाद अब जल्द ही आपको ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ का तोहफा मिलने वाला है. बाहुबली का क्रेज कुछ ऐसा है कि इससे जुड़ी किसी भी खबर को फैंस मिस नहीं करना चाहते. तो चलिए यहां हम आपको देते हैं फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक अपडेट.

READ  रात में सोने से पहले आखिरी काम क्या करती हैं ये हीरोइनें

खबर है कि फिल्म में भल्लालदेवा का किरदार निभाने वाले टॉलीवुड स्टार राणा डग्गुबती ने हैदराबाद में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग अभी भी जारी है. खबर है कि इस फिल्म का पहला पोस्टर प्रभास के जन्मदिन यानी 23 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

loading...

वहीं, इसका ट्रेलर अगले साल जनवरी में रिलीज होगा. 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हो रही इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबती, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी नजर आएंगे.

loading...

Loading...
READ  बॉलीवुड की 13 सबसे गंदी फिल्में