खुशखबरी! आज से रिलायंस जियो सेवा शुरू,जानिये और भी कुछ खास

  • Tweet
  • Share

आज से रिलायंस की मोस्ट अवेटेड 4G सर्विस की पूरे देश में औपचारिक शुरुआत होगी. इसका मतलब है कि अब आज से सभी स्मार्टफोन ब्रांड के लिए जियो सिम काम करना शुरू कर देगी. देश भर के करीब 2 लाख स्टोर्स पर रिलायंस जियो के 4G सिम की बिक्री की जाएगी.

क्यों खास है जियो ?
शुरुआत में 31 दिसंबर तक सभी उपभोक्ता कॉल और डेटा सेवा (इंटरनेट) का मुफ्त में लाभ ले सकते हैं. इसके बाद कॉल की सुविधा जीवन भर के लिए मुफ्त रहेगी और ग्राहकों को सिर्फ डेटा सेवा के इस्तेमाल के लिए शुल्क देना होगा. इसके लिए कंपनी ने अलग अलग डेटा पैक की घोषणा की है.

loading...

रिलायंस जियो: 50 रुपये में 4G डेटा, कॉल और रोमिंग फ्री
रिलायंस जियो में आपको 50 रुपये में 1 जीबी डेटा मिलेगा जो बाकी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले बहुत ही कम है. रोमिंग की परेशानी को दूर करते हुए कंपनी ने रोमिंग चार्ज को पूरी तरह खत्म कर दिया है. अब सफर करते वक्त आपको कॉल के लिए अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे.

जियो का ऑफर
19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डेटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है)
999 रुपए में 10 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
1499 रुपए में 20 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
2499 रुपए में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
3999 रुपए में 60 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
4999 रुपए में 75 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G

स्टूडेंट प्लान
कंपनी की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया था कि देश की सर्वाधिक जनसंख्या युवाओं की है. इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्टूडेंट प्लान को अपने जियो नेटवर्क में जगह दी है. इसके तहत देश के छात्रों को 25 फीसदी तक ज्यादा डेटा दिया जाएगा.

READ  जानिये इजरायल के बारे में कुछ रोचक तथ्य,है छोटा सा लेकिन इसकी ताकत का अंदाजा नहीं लगा सकते
loading...

Loading...

More from azabgazab.in