नशे ही हालत में पहली ही नजर में प्यार कर बैठी थी ये हसीना और फिर जो हुआ…

  • Tweet
  • Share

गायिका से डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम का कहना है कि जब वह पहली बार डेविड बेकहम से मिली थीं तो वह नशे में थी और यह पहली नजर का प्यार था.


वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘वोग’ पत्रिका के अक्टूबर में आने वाले अंक में इस फैशन डिजाइनर ने पूर्व फुटबॉलर के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है.

पूर्व स्पाइस गर्ल की मुलाकात 1997 में इस दिग्गज फुटबॉलर से एक चैरिटी मैच के दौरान हुई. उस समय बैंड अपनी प्रसिद्धि की ऊंचाई पर था.
विक्टोरिया ने कहा, “फुटबॉल के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला. और हां, पहली नजर का प्यार भी हुआ.”

डेविड और विक्टोरिया ने 1999 में शादी कर ली थी. उनके चार बच्चे ब्रुकलिन (17), रोमियो (14), क्रूज (11) और हार्पर (5) हैं.
विक्टोरिया ने यह भी कहा कि डेविड परिवार को समय देते हैं और फुटबाल खेलों के दौरान भी जब अन्य खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ मस्ती में मशगूल होते हैं, डेविड अपने परिवार के साथ नजर आते हैं और उनकी यही बात उन्हें भा गई.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in