‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली-6’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी सफल फिल्म बना चुके राकेश ओमप्रकाश मेहरा की नई फिल्म ‘मिर्ज्या’ का टाइटल सांग रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर मिर्ज्या साहेब के किरदार में दिखेंगे.
फिल्म में डेब्यू कर रही अभिनेत्री सैय्यामी खैर, तन्वी आजमी की भतीजी हैं. यह तन्वी आजमी वही हैं जिनके किरदार को सुपहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी में काफी सराहा गया था. इस टाइटल सांग को मशहूर गायक दलेर मेंहदी ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है.इस फिल्म की स्क्रिप्ट गुलजार ने लिखी हैं. यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी.
पिता अनिल कपूर ने टाइटल सांग के रिलीज के बाद ट्वीट कर हर्षवर्धन को बधाई दी हैं.
Loading...