रात को पति पत्नी का रिश्ता, सुबह चले जाते हैं अपने-अपने घर

  • Tweet
  • Share

कई देशों में अजीबो गरीब परंपरांए होती है जो कि हैरान करने वाली होती है. ऐसी ही एक परंपरा चीन के यूनान में भी है. यूनान के मूसो लोगों में शदियां बडे अजीब ढंग से होती है. यहां शादी होने के बाद भी पति-पत्नी जीवनभर अपने माता-पिता के घर ही रहते हैं.

यहां शादी के बाद लडका रात तो पत्नी के घर पर ही बिताता है लेकिन सुबह होते ही अपने घर लौट जाता है. साथ ही पति पत्नी के बीच किसी तरह का आर्थिक संबंध नहीं होता. मतलब अगर उनके कोई संतान पैदा होती है तो उस बच्चे का पालन पोषण लडकी के घरवाले ही करते है ना कि लडके के घरवाले.

loading...

इन शादी भी कोई बंधन नहीं बल्कि आजादी की तरह होती है. जब तक पति-पत्नी चाहें अपना रिश्ता कायम रख सकते हैं और जब चाहें इस रिश्ते को खत्म कर सकते हैं. विजिटिंग मैरिज का अनुभव लेने के लिए कई लोग यहां आते हैं लेकिन स्थानीय लोग अपनी जनजाति से बाहर किसी के साथ ऐसा रिश्ता नहीं बनाते हैं. इस रिश्ते में पत्नी और उसके बच्चे की पति और उसके घर वालों पर कोई आर्थिक निर्भरता नहीं होती है इसलिए उनके रिश्ते का एक मात्र आधार उनका भरोसा और प्यार होता है.

loading...

Loading...