पोकेमोन गो गेम पर धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का आरोप

  • Tweet
  • Share

ऑनलाइन गेम पोकेमोन गो के खिलाफ़ गुजरात हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है. इस पीआईएल में पोकेमोन गो गेम पर धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

अपील में कहा गया है कि इस गेम में मंदिर परिसर में अंडे दिखाए गए हैं, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं.जनहित याचिका में इसे लेकर हाई कोर्ट से जरूरी निर्देश की अपील की गई है. इस मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई गौरतलब है.

loading...

आपको बता दें कि इससे पहले भी इस गेम को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें इस गेम को लोगों के लिए जोखिम भरा होने का दावा किया गया था.

याचिकार्ता का कहना है कि अंडे मांसाहारी खाने हैं और ऐसे खाने के सामान का मंदिर में होना, हिंदू और जैन धर्म की मान्यताओं के खिलाफ है. याचिकार्ता के वकील नचिकेत दवे ने कहा, “गेम में प्वाइंट के तौर पर अंडे दिए जा रहे हैं, जो विभिन्न धर्मों के मंदिरों में दिखाई देते हैं. हिंदू और जैन मंदिरों में अंडे का होना ईश-निंदा है. इसलिए मेरे मुवक्किल की अपील है कि इसे भारत में बैन कर दिया जाए.”

इसके अलावा इस गेम को निजता में दखल देने वाला और जोखिम भरा करार दिया.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in