चीन को कूटनीतिक तरीके से समझदारी भरी बात समझायी प्रधानमंत्री मोदी ने, कहा- व्यापार-निवेश सब हो जाएगा खत्म अगर……?’

  • Tweet
  • Share

जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन के हांगझोउ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बातचीत के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अगर आतंकवाद को खत्म नहीं किया गया या इस आतंकवाद पर दुनिया एकजुट नहीं हुई तो एक दिन व्यापार और निवेश सब खत्म हो जाएगा. पीएम मोदी ने पाक पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के सप्लायर्स की पहचान होनी चाहिए.

इससे पहले पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि ब्रिक्स देशों से संबंधित मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई. मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ब्रिक्स नेताओं के साथ सार्थक बातचीत हुई. अगले महीने गोवा में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया.”

loading...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री टर्नबुल से मिलकर खुश हूं. हमने भारत-आस्ट्रेलिया संबंधों के विभिन्न पहलुओं और उसे मजबूत बनाने के तरीके पर चर्चा की.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात अच्छी रही.”

चीन भी भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों और हाल ही में दोनों देशों के बीच किए गए साजो सामान संबंधी सैन्य समझौते (एलईएमओए) को लेकर चिंतित रहा है. यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं को आपूर्ति एवं मरम्मत के लिए एक दूसरे के प्रतिष्ठानों तक पहुंच बनाने का अधिकार देता है. बैठक के बाद दोनों नेता जी 20 सम्मेलन से पहले ब्रिक्स के नेताओं की बैठक में शिरकत करेंगे. इस बैठक में जी 20 के लिए उनकी रणनीति तय की जाएगी.

मोदी हनोई में अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करके कल रात को हैंगजाऊ पहुंचे थे. वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैलकॉम टर्नबुल और सउदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. वह यहां शुरू होने वाले दो दिवसीय जी 20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन का मूल विषय ‘‘विकास के लिए नीति समन्वय मजबूत करना और एक नया रास्ता तलाशना’’ है.

कल वह जी 20 के दूसरे एवं अंतिम सत्र में हिस्सा लेंगे और ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरेसा मे एवं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो मैक्री से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अधिकारियों ने कहा कि इस यात्रा के दौरान मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है.

loading...

Loading...