भारतीय मूल की लड़की ने जापान में लहराया परचम, बनी मिस जापान

  • Tweet
  • Share

भारतीय मूल की प्रियंका योशिकावा को मिस जापान का ताज पहनाया गया है. प्रियंका हाथियों को ट्रेनिंग देने का काम करती हैं और उनकी इस उपलब्ध‍ि के बाद से ही देश में खुशी का माहौल है. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय मूल की युवती ने यह खिताब हासिल किया हो लेकिन प्रियंका योशिकावा की यहां तक पहुंचने की राह इतनी आसान नहीं थी.

प्रियंका के पिता भारतीय हैं और उनकी मां जापानी हैं. प्रियंका का जन्म टोक्यो में हुआ था. अरियाना मियामोतो के जापान का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रथम अश्वेत महिला बनने और आलोचनाओं का सामना करने के सालभर बाद प्रियंका योशीकावा को यह ताजा पहनाया गया है. इस ऐलान के साथ नस्ली समानता की एक नई बहस छिड़ गई है.

loading...

योशीकावा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अरियाना से पहले मिश्रित नस्ल की लड़कियां जापान का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती थीं. इस मामले में प्रियंका का कहना है कि हम जापानी हैं. हां, मैं आधी भारतीय हूं और लोग मुझसे मेरी नस्ली शुद्धता के बारे में पूछते हैं. मुझे अपने पिता के भारतीय होने पर गर्व है. मुझे गर्व है कि मेरे अंदर भारतीयता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जापानी नहीं हूं.

आपको बता दें कि योशीकावा 22 अब दिसंबर में वाॅशिंगटन में होने वाले मिस वर्ल्ड खिताब के लिए जाएंगी.

loading...

Loading...