फर्जी खबरों से नाराज पुलकित सम्राट ने छोड़ा ट्विटर, कहा- दुनिया बेवकूफों से भरी है!


  • Tweet
  • Share

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से अलविदा कह दिया है. पुलकित ने ऐसा कदम इसलिए उठाया है क्योंकि उनके अफेयर और निजी जीवन से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

pulkit-580x395

शनिवार देर रात पुलकित सम्राट ने गुस्से में कुछ ऐसे ट्वीट्स किए कि हर कोई हैरान रह गया.

READ  मैं सुपरकर्वी हूं : सेक्सी किम

अभिनेता ने अपने एक ट्वीट में कहा, “मैं चिंता नहीं करता. यह दुनिया बेवकूफों से भरी हुई है और हम उनका मनोरंजन करते हैं. जिस दिन हम उनका मनोरंजन करना बंद कर देंगे, हम मजबूत हो जाएंगे. नहीं तो, हम कमजोर हैं.”

‘फुकरे’ के अभिनेता ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अब कोई ट्वीट नहीं. मेरा काम पूरा हुआ. आपके समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया. यह आभासी दुनिया अच्छी है, लेकिन बेहतर नहीं.”

READ  सेक्स करने का ये है वैज्ञानिक कारण !

आपको बता दें कि ट्विटर पर पुलकित के उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा से अलग होने तथा उनके अभिनेत्री यामी गौतम के साथ संबंधों की खबरों को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही थीं. यहां यह भी बता दें कि श्वेता रोहिरा बॉलीवुड  सुपरस्टार सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं. श्वेता का आरोप ये है कि यामी गौतम की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी तबाह हो गई हैं. कुछ दिनों पहले खबरें आईं थीं कि ‘सनम रे’ की शूटिंग के दौरान श्वेता ने यामी को थप्पड़ भी मार दिया था.

Loading...
READ  रजनीकांत की बेटी दे सकती हैें पति को तलाक!