WATCH: म्यूजिकल फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

  • Tweet
  • Share

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड म्यूजिकल फिल्म ‘रॉक ऑन!! 2’ का टीजर रिलीज हो गया है. 1 मिनट 24 सेकेंड के इस टीजर को आप बिना पलक झपकाए देख जाएंगे.

इस टीजर को कल सिर्फ इरोज नाउ की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया गया था और आज सुबह 10.30 बजे यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है.

loading...

आठ साल पहले आई ‘रॉक ऑन’ ने दर्शकों के दिल में जो जगह बनाई थी, वह आज भी कायम है. फिल्म में तीन दोस्तों की म्यूजिकल कहानी थी, जो जिंदगी को पैशन के साथ जीने का संदेश देती थी. अब सभी को ‘रॉक-ऑन-2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. ‘रॉक ऑन-2’ में पहले भाग के लगभग सारे किरदार हैं, बस श्रद्धा कपूर इसमें जुड़ी हैं.

फिल्म संगीत, जुनून व दोस्ती के साथ की कहानी है. फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, प्राची देसाई और श्रद्धा कपूर हैं. रॉक ऑन’ फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की निर्माता जोड़ी ने बनाया था. इसमें फरहान अख्तर ने ही मुख्य किरदार निभाया था, जबकि अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, श्रद्धा गोस्वामी और प्राची देसाई को भी उनके अभिनय के लिए प्रशंसा मिली थी

 

 

loading...