दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा को फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ने भद्दी गाली दी है. इतनी भद्दी गाली कि लाओस में रॉड्रिगो के साथ आज होने वाली बैठक ओबामा ने रद्द कर दी है.
रॉड्रिगो ड्रग्स तस्करी करने के आरोपी 2400 लोगों को सजा-ए-मौत दे चुके हैं. इसी का विरोध दुनिया में हो रहा है. रॉड्रिगो ने बैठक से पहले ओबामा को भड़काकर अपने ऊपर लगने वाले आरोपों से बचने की कोशिश की है.
रॉड्रिगो ने ओबामा को खुलेआम धमकाया
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते के बीच गाली गलौज हो रही है. गाली ओबामा ने तो नहीं दी है लेकिन फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ने ओबामा को दे दी है मां की गाली. खुलेआम धमकाया भी है.
रॉड्रिगो ने कहा, ‘’ओबामा अपने आप को समझते क्या हैं. मैं एक संप्रभु देश का राष्ट्रपति हूं. मैं अमेरिका की कठपुतली नहीं हूं. मेरा मालिक केवल फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं. हमें एक-दूसरे को सम्मान देना होगा. मैं ****पुत्र ने ऐसा किया तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा. ओबामा जब मुझसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें.’’
मानवाधिकार हनन को लेकर चल रही है दोनों के बीच लड़ाई
ओबामा और रॉड्रिगो के बीच गालियों की ये लड़ाई शुरू से मानवाधिकार हनन को लेकर चल रही है. लाओस में ओबामा और फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो का आमना सामना होना था. ओबामा से ही डरे फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ने सामना होने से पहले ओबामा की मां को लेकर गाली दे डाली. रॉड्रिगो के बयान के बाद अमेरिका ने ओबामा और रॉड्रिगो की मुलाकात रद्द कर दी है. इससे पहले रॉड्रिगो फिलीपींस में अमेरिकी राजदूत फिलिप गोल्डबर्ग को गे भी कह दिया था.
फिलीपींस को ड्रग्स से मुक्त कराने पर राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते पर सनक सवार है. इसके लिए रॉड्रिगो गोलियां चलवा रहे हैं. ड्रग्स कारोबार में शामिल लोगों के लिए एक ही सजा मुकर्रर की गई है. और वो है मौत.
2400 लोगों को सजा-ए-मौत दे चुके हैं रॉड्रिगो
राष्ट्रपति रॉड्रिगो के आदेश पर 2400 लोगों की हत्या से दुनिया में हंगामा मचा हुआ है. मानवाधिकार उल्लंघन के कारण फिलीपींस अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों के निशाने पर आ चुका है.