धीरे-धीरे हिन्दी फिल्म उद्योग फिल्मों के प्रदर्शन में अपने पुराने स्तर पर लौट रहा है. एक वक्त था जब सिनेमाघरों में दो-दो तीन-तीन सुपर सितारों की फिल्मों का प्रदर्शन होता था और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी होती थी.
वक्त बदला, सितारे बदले और एकल सफलता का रिवाज शुरू हुआ, जहाँ एक सफल सितारा की फिल्म के सामने कोई दूसरा सितारा अपनी फिल्म का प्रदर्शन नहीं करता. पिछले दो-तीन वर्ष से बडे सितारों की फिल्मों की टकराहट का दौर शुरू हो गया, जहां बॉक्स ऑफिस को भारी नुकसान हो रहा है.
हाल ही में अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन की फिल्मों में टकराव हुआ नतीजा एक सफल दूसरा असफल रहा. इससे पहले शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली की फिल्मों का टकराव हुआ और शाहरुख हार गए. एक बार फिर भंसाली यह टकराव दोहराने जा रहे हैं लेकिन इस बार उनके सामने हैं सलमान खान, जिनके सामने कोई सितारा अपनी फिल्म प्रदर्शित नहीं करता.
आगामी वर्ष क्रिसमिस के मौके पर संजय लीला भंसाली अपनी ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावती’ को प्रदर्शित करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग नवम्बर में शुरू हो रही है. वहीं मंगलवार 13 सितम्बर 2016 को सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की घोषणा के साथ ही इसकी प्रदर्शन तिथि क्रिसमिस 2017 घोषित की.
अब यह तो तय है कि सलमान खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिलेगी. इसके दो कारण हैं—पहला खुद सलमान खान और दूसरा सफल फिल्म (एक था टाइगर) का सीक्वल होना, बडा बैनर (यशराज फिल्म्स) और हिट निर्देशक (अली अब्बास जफर, सुल्तान). इन सभी कारणों के कारण दर्शकों के लिए यह फिल्म देखना लाजिमी हो गया है. वैसे भी अभी वक्त सलमान खान का है, जो साल में एक बार आते हैं और बॉक्स ऑफिस को लूट ले जाते हैं.
हालांकि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि तीन माह पहले ही घोषित कर चुके थे, इसके बावजूद सलमान खान की फिल्म को यशराज ने क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा करके संजय लीला भंसाली के लिए मुश्किल खडी कर दी हैं. क्या वे सलमान खान के सामने अपनी फिल्म को प्रदर्शित करेंगे, जैसा कि उन्होंने शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ के सामने ‘बाजीराव मस्तानी’ को किया था.
यदि संजय लीला भंसाली ऐसा करते हैं तो यह निश्चित है कि उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वो कामयाबी नहीं मिलेगी जिसकी उम्मीद वे कर रहे हैं. उनकी फिल्म का बजट भी बडा है ऐसे में उनकी फिल्म के निर्माता इरोज इंटरनेशनल और वायकॉम 18 कभी नहीं चाहेंगे कि वे सलमान खान के सामने पडे. इस मामले में यदि भंसाली शाहरुख के नक्शे कदम पर चलते हैं तो निश्चित है उनके निर्माता उनसे नाराज हो जाएंगे और भविष्य में उनकी फिल्मों को निर्मित करने से वे इंकार कर सकते हैं. शाहरुख खान ने अपने निर्देशक रोहित शेट्टी के मना करने के बावजूद भंसाली की फिल्म के सामने फिल्म प्रदर्शित की और नुकसान उठाया.